जीवन बीमा क्या है, जीवन बीमा के लाभ | बीमा कितने प्रकार के होते हैं जानकारी हिंदी में जाने ( insurance in Hindi )

जीवन बीमा के बारे में आज हम आपको बताएंगे और आपको यहां पर जीवन बीमा के बारे में सरल भाषा में समझाने की पूरी कोशिश करेंगे जिससे आप को समझने में दिक्कत नहीं होगी आज हम इस लेख के माध्यम से बताएंगे जीवन बीमा क्या है और उससे जुड़े हुए कुछ अन्य प्रश्नों के उत्तर भी हम आपको देंगे।

जीवन बीमा क्या है ? ( Insurance in Hindi )


जीवन बीमा इंश्योरेंस कंपनी और एक व्यक्ति के बीच होता है और इसके अनुसार व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना या उसकी मृत्यु या उसके हाथ पैर या फिर अलग समस्या हो जाती है जिसमें बीमा कंपनी उसकी सहायता करती हैं मृत्यु होने पर व्यक्ति के परिवार को राशि का भुगतान करती हैं जिसने बीमा करवा रखा है उसे एक छोटी राशि की प्रीमियम रूप में नियमित भुगतान देना पड़ता है यह बीमा पॉलिसी का काम होता है मतलब कहा जाए तो बीमा कंपनी लोगों की मदद करती हैं।
जीवन बीमा लाइफ इंश्योरेंस क्या है - बीमा पॉलिसी अगर हम ले लेते हैं तो उसमें व्यक्तित्व जीवन में कई लाभ मिलते हैं इसलिए जीवन बीमा किसी भी प्रकार का हो पर एक ना एक होना चाहिए इससे जीवन में आने वाली किसी भी कठिनाई का सामना करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है इसलिए जीवन बीमा होना जरूरी है।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कितने प्रकार के होते हैं ?


जीवन बीमा लोगों की जरूरतों और उनकी पसंद को देखते हुए विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं को निकाला है जीवन बीमा लोगों की जरूरत और और उनके विभिन्न प्रकार की पसंद को पूरा करने के लिए अलग-अलग प्रकार से बीमा पॉलिसी किया जाता है।

  • • टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी
  • • होल लाइफ इंश्योरेंस
  • • बंदोबस्ती बीमा योजना
  • • बच्चों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी
  • • रिटायरमेंट बीमा योजना
  • • इन्वेस्टमेंट प्लान
  • • यूनिक लिंड इंश्योरेंस प्लान
  • • मनी बैंक प्लान

कुछ इस प्रकार से लोग अलग-अलग प्रकार की बीमा योजना के हिसाब से अपना बीमा पॉलिसी लेती हैं जिनमें इनको अलग-अलग प्रकार का फायदा मिलता है।

जीवन बीमा पॉलिसी क्यों लेनी चाहिए और इसके क्या लाभ है ?


अब हम यह जानते हैं कि हमने जीवन बीमा किसी भी कारणवश करा लिया है तो अब हम उसका फायदा भी जानते हमें क्या फायदे होंगे आने वाले समय में।

• मृत्यु में लाभ

किसी भी व्यक्ति का अगर बीमा पॉलिसी हो रही है और उसकी किसी भी कारण दुर्घटना हो जाती है तो बीमा कंपनी उसके परिवार को बीमा के तहत पैसे देती है।

• दुर्घटना होने पर लाभ

किसी व्यक्ति को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है इसलिए अगर हम बीमा योजना के तहत अगर बीमा पॉलिसी ले लेते हैं या फिर हमारी किसी भी प्रकार से दुर्घटना हो जाती है तो हमारे परिवार को बीमा योजना के तहत सहायता मिलती हैं।

• सुनिश्चित आय

आप निश्चित समय के अंदर पैसों की बचत कर पाते हैं तो आप एक आय के रूप में वापस ले पाएंगे जब आप रिटायर होते हैं तो उस टाइम पर आपको ज्यादा हताश होने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए आप अभी से एक बीमा पॉलिसी खरीद ले।

• ऋण की सुविधा मिलती है।

अगर आपने बीमा पॉलिसी ले रखी है और आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती हैं तो आप लोन ले सकते हैं आपको मदद जरूर मिलेगी।

• कर मिलता है।

जीवन बीमा आकर्षक लाभ प्राप्त होता है और आपको बड़ी राशि में पैसा मिलता है तो आपकी हर प्रकार की मदद होती हैं।

बीमा लाइफ इंश्योरेंस - हमने इंश्योरेंस के बारे में 3,4 प्रश्न के उत्तर दिए हैं आपको समझ आ गया होगा तो आप भी एक अपनी जीवन बीमा पॉलिसी खरीदें उससे आने वाले समय में थोड़ा मदद हो जाए तो हमने बिल्कुल हिंदी में समझाया है आपको समझ आया होगा।


जीवन बीमा क्या है, जीवन बीमा के लाभ | बीमा कितने प्रकार के होते हैं जानकारी हिंदी में जाने ( insurance in Hindi )

Tags

metch contens